100 rs के केले दान देकर 100 जगह अपनी प्रोमोशन कर गया Sanjay Baru
दान करने को पुण्य का काम माना जाता है और काफी लोग अक्सर दान करते रहते है और lockdown में बहुत से लोगो ने बहुत दान भी किया , मगर कुछ लोगो ने इसको अपने आप को प्रोमोट करने का जरिया भी बना लिया है ,एक कहावत है कि एक हाथ दो और दूसरे हाथ को पता ना चले मगर अब यह कहावत उल्टी दिखती जा सकती है ,अब एक हाथ दो और दूसरे लोगो के हाथों को भी पता चले यह देखा जा सकता है !
हमारे संवादाता "सुधीर लोधी" यह जानने के लिए निकल पड़े की आखिर लोग दान क्यों करते और क्या मिलता उनको दान करके ,सबसे पहले वह पहुंच पड़े kachi chawni ,जहा कुछ social organisations गरीब लोगो को खाना दे रहे थे और उन्होंने कुछ लोगो से बात की और जाना की आखिर वह क्यों गरीब लोगो को खाना खिला रहे है ,लोगो ने बताया कि गरीब की मदद करने से उनको खुशी मिलती है और सबको गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए ,सुधीर लोधी आगे निकल पड़े जैसे ही वह jewel chowk पहुंचे ,वहां उन्होंने एक आदमी देखा वह 2 केले हाथ में लेकर खड़ा था और कभी किसी के हाथ में दे रहा था और वोह ही केले कभी किसी और के हाथ में दे रहा था और फोटो क्लिक करव रहा था बहुत ,यह देखकर सुधीर लोधी थोड़े आश्चर्यचकित हुए और वहां पहुंचे और उस इंसान के बारे में पूछा ,उसने कहा मेरा नाम Sanjay Baru है और मैं एक समाजसेवी हूं और मुझे लोगो की सेवा करना अच्छा लगता है ,उसने बताया कि वह आज लोगो को केले वितरित करने आया है पर संवादाता ने कहा कि आपके पास केले तो 2 ही है तो Sanjay Baru ने बताया कि "यह केले वह सबको बांट देगा इसके pieces करके जिससे सबके हिस्से में प्रसाद आ जाए" तो संवादाता ने पूछा कि फोटो सेशन करने की जरूरत क्यों पड़ी तो Baru ने बताया कि वह बहुत बड़ा समाजसेवी है और यह सब गरीब इसकी फैमिली जैसे है, कोई साथ दे इनका या ना दे पर मैं इनके साथ हमेशा खड़ा हूं और pics click करने से लोगो को भी पता चल जाता कि मैं कितना महान समाजसेवी हूं जब मैं सोशल मीडिया पे posts डालता हूं ,यह तो 2 केले है jenaab मैं तो 1 बिस्किट का पिकट 20 लोगो में बांट देता हूं यह बात Sanjay baru ने collar खड़े करते हुए वहां आए मीडिया channels को बताई और आगे कहा वह futur भी गरीब लोगो की सेवा करते रहेंगे ,आज 2 केले दिए है कल 4 केले देंगे और खूब प्रचार करेंगे कि वह कितने बड़े समाजसेवी है जिससे लोग भी सीखे उनसे कुछ और गरीबों की मदद करे