Sunday, October 17, 2021

100 rs के केले दान देकर 100 जगह अपनी प्रोमोशन कर गया Sanjay Baru

 

100 rs के केले दान देकर 100 जगह अपनी प्रोमोशन कर गया Sanjay Baru


दान करने को पुण्य का काम माना जाता है और काफी लोग अक्सर दान करते रहते है और lockdown में बहुत से लोगो ने बहुत दान भी किया , मगर कुछ लोगो ने इसको अपने आप को प्रोमोट करने का जरिया भी बना लिया है ,एक कहावत है कि एक हाथ दो और दूसरे हाथ को पता ना चले मगर अब यह कहावत उल्टी दिखती जा सकती है ,अब एक हाथ दो और दूसरे लोगो के हाथों को भी पता चले यह देखा जा सकता है ! 

हमारे संवादाता "सुधीर लोधी" यह जानने के लिए निकल पड़े की आखिर लोग दान क्यों करते और क्या मिलता उनको दान करके ,सबसे पहले वह पहुंच पड़े kachi chawni ,जहा कुछ social organisations गरीब लोगो को खाना दे रहे थे और उन्होंने कुछ लोगो से बात की और जाना की आखिर वह क्यों गरीब लोगो को खाना खिला रहे है ,लोगो ने बताया कि गरीब की मदद करने से उनको खुशी मिलती है और सबको गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी चाहिए ,सुधीर लोधी आगे निकल पड़े जैसे ही वह jewel chowk पहुंचे ,वहां उन्होंने एक आदमी देखा वह 2 केले हाथ में लेकर खड़ा था और कभी किसी के हाथ में दे रहा था और वोह ही केले कभी किसी और के हाथ में दे रहा था और फोटो क्लिक करव रहा था बहुत ,यह देखकर सुधीर लोधी थोड़े आश्चर्यचकित हुए और वहां पहुंचे और उस इंसान के बारे में पूछा ,उसने कहा मेरा नाम Sanjay Baru है और मैं एक समाजसेवी हूं और मुझे लोगो की सेवा करना अच्छा लगता है ,उसने बताया कि वह आज लोगो को केले वितरित करने आया है पर संवादाता ने कहा कि आपके पास केले तो 2 ही है तो Sanjay Baru ने बताया कि "यह केले वह सबको बांट देगा इसके pieces करके जिससे सबके हिस्से में प्रसाद आ जाए" तो संवादाता ने पूछा कि फोटो सेशन करने की जरूरत क्यों पड़ी तो Baru ने बताया कि वह बहुत बड़ा समाजसेवी है और यह सब गरीब इसकी फैमिली जैसे है, कोई साथ दे इनका या ना दे पर मैं इनके साथ हमेशा खड़ा हूं और pics click करने से लोगो को भी पता चल जाता कि मैं कितना महान समाजसेवी हूं जब मैं सोशल मीडिया पे posts डालता हूं ,यह तो 2 केले है jenaab मैं तो 1 बिस्किट का पिकट 20 लोगो में बांट देता हूं यह बात Sanjay baru ने collar खड़े करते हुए वहां आए मीडिया channels को बताई और आगे कहा वह futur भी गरीब लोगो की सेवा करते रहेंगे ,आज 2 केले दिए है कल 4 केले देंगे और खूब प्रचार करेंगे कि वह कितने बड़े समाजसेवी है जिससे लोग भी सीखे उनसे कुछ और गरीबों की मदद करे 



Friday, October 1, 2021

Engineering की पढ़ाई छोड़ बेटा कर रहा था reporting, मां बाप ने घर से निकाला बाहर

Engineering की पढ़ाई छोड़, बेटा कर रहा था reporting, मां बाप ने घर से निकाला बाहर


हमारे संवादाता सुधीर चौलरी को जब यह बात पता चली तो वह निकल पड़े सच्चाई की पड़ताल के लिए जम्मू के एक बहुत ही पिछड़े इलाके गांधी मार्ग में ,बहुत कठिनाइयों के बाद हमारे संवादाता आखिर मिल ही गए उस नौजवान से जो अपनी Engineering की पढ़ाई छोड़ कर रहा था reporting और अपने इलाके में सुर्खियों में था,इस युवक का नाम था Urban goswami , Urban goswami ने बताया कि Engineering में वह बार बार फेल हो रहा था और बहुत से उसके जो seniors थे, उनको पास होने के बाद भी जॉब नहीं मिल पाई थी,एक दिन वह कॉलेज की कैंटीन में डिनर कर रहा था तो अरनब स्वामी को एक्ट्रेस और Politicians का इंटरव्यू लेते हुए देखा TV pe तो मैंने उस दिन ही ठान लिया कि मैं अरनब स्वामी जैसा ही दिखता हूं ,इंग्लिश चलो नहीं आती पर हिंदी तो आती है , मुझे भी कोशिश करनी चाहिए रिपोर्टिंग की तो क्या था घरवाले ने जो फीस दी थी मैंने उस फीस से रिपोर्टिंग MIC और New Coat ,Pant ,Tie ले लिया और बस पढ़ाई छोड़ बीच में और कर दी रिपोर्टिंग शुरू और लोगो को पता भी नहीं कि मैं engineering फेल था बहुत बार ,लोगो को बस चाहिए कि कोई उनको फुध्दू बनाए और मैं बना रहा था और बना रहा हूं और मुझे फ़्री में खाना और उनको प्रोमोट करने के पैसे मिल जा रहे तो और क्या चाहिए और जहा मैं लड़कियों और politicians से बात नहीं कर सकता था directly मगर अब रिपोर्टर बनकर हर किसी का काट रहा हूं और वोह कटवा रहे है

हमारे संवादाता ने Urban Goswami के मां बाप से भी बात कि कैसा लग रहा है आपको अपने बेटे को यह pakhandi काम करते हुए देखते हुए, मां ने कहा हम तो चाहते थे हमारा बेटा engineer बने पर गधे को घोड़ा कैसे बना सकते है ,बाप ने इसमें कुछ शब्द add करते हुए कहा हम लोग Rural area से है पर बेटे का नाम urban रखा था कि बेटे की अच्छी सोच होगी देश और अपने गांव के लिए काम करेगा engineer बनकर मगर यह सुबह निकल जाता pant coat tie पहनकर और mic लेकर और जब वापिस घर आता है तो कभी कभी घर में भी कुछ पैक करके ले आता ,हमने कभी नहीं पूछा कि क्या लाता है और क्या खाता है और बस यह चाहते है कि शादी हो जाए इसकी और थोड़ी अक्ल आए और वापिस जाकर enginnering पूरी करे